गुना शहर की तहसील में दो पटवारियों पर दादागीरी का आरोप

भाजपा नेता और नपा अध्यक्षा के देवर की कुर्सी-टेबिल के साथ ले गए 25 हजार रुपए से भरा बैग, दी धमकी,

Jun 6, 2023 - 16:55
Jun 6, 2023 - 16:57
 0  2.8k

गुना। नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता के देवर और भाजपा नेता अरविंद गुप्ता के भाई संजय गुप्ता उन दो पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कर रहे हैं, जो बीते दिवस को उनका बैग उठाकर ले गए। जानकारी अनुसार उनका दोष यह है कि वे गुना तहसील परिसर में टेबिल, कुर्सी और बेंच रखकर दस्तावेज लेखक का काम करते हैं। संजय गुप्ता का आरोप है कि गुना तहसील में पदस्थ पटवारी संजीव अहिरवार और राजेश साहू उनका फर्नीचर और 25 हजार रुपए, कई ग्राहकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज उठाकर ले गए। मांगने पर अभद्र व्यवहार कर मारने की धमकी दी।

संजय गुप्ता ने सिटी कोतवाली को दिए आवेदन में बताया कि वह गुना तहसील परिसर में दस्तावेज लेखन का काम करते हैं। उसने यहां काम करने की पूर्व में अनुमति ले रखी है। वह तहसील परिसर में अपना काम कर रहे थे, उसी समय पटवारी संजीव अहिरवार और राजेश साहू आए और उनकी टेबल पर रखे बैग जिसमें कई लोगों के ओरिजनल दस्तावेज थे, इसके साथ ही उसमें उनके 25 हजार रुपए भी रखे थे उसे ले गए।उनकी कुर्सी, टेबल व बेंच भी उठा ली गई। इस बैग में तहसील परिसर में बैठने की अनुमति भी थी। उन्होंने सिटी कोतवाली में आवेदन देकर इन दोनों पटवारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने एवं 25 हजार रुपए नकद रखे हुए बैग को वापस कराने का आग्रह किया है। बतादे कि राजेश साहू और संजीव अहिरवार कई बार विवादों में आए जिनको लेकर कलेक्टर के पास शिकायत पहुंचती रहीं हैं, यह दोनों लंबे समय से गुना शहर में पदस्थ हैं। जब भी इनको शहर से हटाया जाता है यह पुनः गुना तहसील में ही सांठ गांठ से पदस्थ हो जाते। दोनो का राजस्व की जमीनों के विवादों में  गहरा जुड़ाव बताया जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0