गुना में सांसद खेल महोत्सव में बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रधानमंत्री जी की सोच है की भारत बने युवा शक्ति , साथ में सांसद खेल महोत्सव को लेकर बड़ी घोषणा

अब प्रतिवर्ष होगा खेल महोत्सव का आयोजन , गुना के एक एक पंचायत व वार्ड से खेलेगी टीम टीम वर्क का दिया गुरु मंत्र भारत को युवा शक्ति बनाने की ज़िम्मेदारी युवाओं पर। 

Feb 4, 2024 - 21:12
Feb 4, 2024 - 21:12
 0  378
गुना में सांसद खेल महोत्सव में बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रधानमंत्री जी की सोच है की भारत बने युवा शक्ति , साथ में सांसद खेल महोत्सव को लेकर बड़ी घोषणा

गुना (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कई महीनो से लगातार ग्वालियर - चम्बल क्षेत्र में कई कार्यक्रम एवं दौरे कर रहे है । उनके लगातार यात्रा से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत अधिक बहुमत से सुनिश्चित होने की उम्मीद है । आज अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र गुना में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन के अंतिम दिन खिलाड़ियों के सम्मान में वो शामिल हुए , खिलाड़ियों का खेल देखा व उसके बाद खिलाड़ियों , युवाओं व क्षेत्र की जनता को उन्होंने सम्बोधित किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा , खिलाड़ियों के खेल को देखकर बहुत अच्छा लगा , खेल देखकर मन रोमांचित हो गया । उन्होंने कहा खेल का मैदान हमें बहुत कुछ सिखाता है , खेल का मैदान हमें ज़िंदगी के भारी से भारी संकट से विजय कैसे प्राप्त करना है वो भी सिखाता है । खेल का मैदान ये भी सिखाता है की कप्तान भी टीम के बिना शून्य होता है और टीम एफ़र्ट से ही विजय श्री प्राप्त होती है और यह सीख आप सभी अपने जीवन के हर क्षेत्र में लागू करना , चाहे परिवार की बात हो , अगर परिवार टीम भावना के साथ कार्य करेगा तभी घर मज़बूत बनेगा , चाहे व्यवसाय की बात हो जब एक एक कर्मचारी अपनी भागीदारी का योगदान देगा तभी कम्पनी सफल पाएगी , चाहे समाज सेवा , जब पूरी टीम एक भावना के साथ कार्य करेगी तभी जनकल्याण होगा । ये खेल का मैदान सबसे महत्वपूर्ण स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट सिखाता है , जीतो तो चैम्पियन और जीत में भी संयम बना कर रखना व अपने प्रतिद्वंदी के प्रति भी मान सम्मान व प्यार की भावना रखना ये आप सबने भी आज के खेल में दिखाया और हम सब ने मंच से ये आप से सिखा  ।
 
प्रधानमंत्री जी की सोच है की भारत युवा शक्ति भी बने
 
प्रधानमंत्री जी की सोच है की भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में उभारना होगा , सबसे महत्वपूर्ण सफ़र अब शुरू हुआ है हमारे अमृत काल से शताब्दी काल तक , 2047 तक वो सफ़र भारत माता के लिए  आप सभी युवा तय करोगे । 2014 में हम 10 वीं आर्थिक शक्ति थे 10 वर्ष में हम 10वीं से पाँचवी तक पहुँच गए है , आने वाले तीन साल में हम तीसरे नम्बर में पहुँचने वाले है । प्रधानमंत्री जी की सोच है आर्थिक शक्ति के साथ साथ भारत आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी उभरे , हमारी अध्यात्म हमारी शक्ति है लेकिन वह धर्म केदारनाथ से बद्रीनाथ , वहाँ से रंगनाथ स्वामी मंदिर , उज्जैन का महाकाल , काशीविश्वनाथ व अब अयोध्या प्रभु श्री राम लला का जन्मस्थान मंदिर बन चुका है ये हमारे अध्यात्म को उभार रहा है  लेकिन इसके साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी की सोच है की भारत युवा शक्ति भी बने , और भारत की युवा शक्ति बनाने की ज़िम्मेदारी युवाओं की है । अब एक एक गाँव , पंचायत , शहर के हीरे रूप युवाओ को खोज खोज कर निखारने की ज़रूरत है । आज प्रधानमंत्री जी की सोच थी जो हम आज के आयोजन के रूप में देख रहे है , की सभी लोकसभा - राज्यसभा सांसद अपने अपने क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करें । जिससे गाँव गाँव घर घर के टैलेंट को उभार को हम वैश्विक मंच तक के जाए ।आज गुना से भारतीय क्रिकेट टीम में अर्शदीप सिंह पहुँच चुके है , तो अगर अर्शदीप सिंह कर के दिखा सकते है तो आप सभी भी दिखा सकते है । सांसद खेल महोत्सव 2016 से निरंतर जारी है और इसके कारण अब जहां वैश्विक मंचो पहले 10 मेडल नहीं मिलते थे अब एसीयन गेम के परिणाम को देखे भारत ट्रिपल डिजिट क्रॉस करके सौ से अधिक मेडल लेकर आया है ।
 
केंद्रीय मंत्री ने की बड़ी घोषणा
 
मैं आज ये घोषणा करता हूँ , की प्रतिवर्ष अब इसका आयोजन किया जाएगा और इस बार तो मैंने हर ज़िले में अलग किया है लेकिन अगले बार सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र का , एक एक पंचायत व वार्ड की टीम को लाकर 8 दिन का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा और जो 7-8 खेल खेले जा रहे है उसके राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेकर आएँगे और 8 दिन का खेल उत्सव मनाएँगे ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow