गुना में महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल-100 थाना चाचौड़ा क्षेत्र में प्रसूता महिला को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
गुना (आरएनआई) गुना के थाना चाचौड़ा क्षेत्र के झुकरा गाँव में एक महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 02-10-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल चाचौड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक धर्मेंद्र चौहान एवं पायलेट गोविंद मीणा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 22 वर्षीय महिला भरोसी बाई पति पहलवान भील को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी, अस्पताल पहुँचने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर परिजनों ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी थी। डायल-112/100 जवानों ने प्रसूता महिला को परिजन के साथ एफ़ आर व्ही वाहन से शासकीय अस्पताल बीनागंज पहुँचाया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से प्रसूता महिला को समय पर उपचार मिला।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?