गुना में पंचायत मंत्री का मस्ताना अंदाज...:एलुमिनी मीट में बोले- कॉलेज के समय एक दोस्त एक प्लेट तरी से 18 रोटी खा गए; कई गाने गाए

Jun 11, 2023 - 17:45
 0  1.6k
गुना में पंचायत मंत्री का मस्ताना अंदाज...:एलुमिनी मीट में बोले- कॉलेज के समय एक दोस्त एक प्लेट तरी से 18 रोटी खा गए; कई गाने गाए
गुना में पंचायत मंत्री का मस्ताना अंदाज...:एलुमिनी मीट में बोले- कॉलेज के समय एक दोस्त एक प्लेट तरी से 18 रोटी खा गए; कई गाने गाए

गुना। पीजी कॉलेज में आयोजित हुई एलुमिनी मीट में पंचायत मंत्री का मस्ताना अंदाज सामने आया। कार्यक्रम में उन्होंने कई गाने गाए। लगातार दूसरे वर्ष एलुमिनी मीट आयोजित की गई थी। इसमे पीजी कॉलेज में पढ़े छात्र अन्य राज्यों से आकर शामिल हुए। इस दौरान सभी ने कॉलेज से जुड़े अपने अनुभव साझा किया। पंचायत मंत्री ने भी कई रोचक किस्से सुनाए।

बता दें की पीजी कॉलेज में रविवार को एलुमिनी मीट आयोजित की गई। काफी दिनों से इसको लेकर तैयारियां की जा रहीं थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुना विधायक गोपीलाल जाटव, नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता मौजूद रहीं। अध्यक्षता कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष मंगल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया।

अपने कॉलेज के दिनों का किस्सा सुनाते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि जब कॉलेज में पढ़ते थे, तो एक बार दोस्तों ने तय किया कि होटल पर चलकर खाना खाएंगे। बात की तो पता चला 75 रुपये में सबका खाना हो जाएगा। ज्यादा पैसे तो होते नहीं थे, इसलिए सभी दोस्तों ने पैसे इकट्ठे किये। किसी ने 10, किसी ने 15 रुपये दिए। पैसे इकट्ठे हो जाने के बाद खाना खाने होटल पर पहुंचे। सभी ने खाना खा लिया। होटल में भी सब खाना खत्म हो गया। एक दोस्त ने होटल वाले से कहा कि और खाना ले आओ। होटल वाले ने कहा कि अब तो केवल एक प्लेट तरी बची है। उन्होंने कहा कि वही ले आओ। आप यकीन नहीं मानोगे, वो दोस्त उस एक प्लेट तरी से 18 रोटी खा गए।

पंचायत मंत्री ने कहा कि वह तो फौज में जाना चाहते यह, लेकिन राजनीति में आ गए। राजनीति का ककहरा इसी कॉलेज में ही सीखा। पहले तो चुनाव भी बहुत जोर-शोर से होते थे। छात्रों के कई गुट चलते थे। यहीं से राजनीति सीखी और आगे बढ़े। आज इस कॉलेज से पढ़े लोग देश में कई उच्च पदों पर हैं। सबके बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। अगली बार एलुमिनी मीट ऐसे एकतरफा नहीं होगी। इसे संवाद के रूप में किया जाएगा। जहां सभी अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को साझा करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री ने कई गाने गाये। उन्होंने जीना यहां, मरना यहां सहित अन्य गाने गाए। कई पूर्व छात्रों का भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow