गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जन सुनवाई कर सुनी जन समस्याएं
अनुविभागीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों को गूगल मीट के माध्यम से जन सुनवाई में जोड़कर फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण दिये निर्देश।
![गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जन सुनवाई कर सुनी जन समस्याएं](https://www.rni.news/uploads/images/202407/image_870x_66a08a9834fa5.jpg)
गुना (आरएनआई) जिले में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की जन सुनवाई हेतु जिला मुख्यालय पर प्रत्येक मंगलवार प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक गुना पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनावाई किये जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा निर्देश दिये गये थे । जिसके तहत पुलिस कंट्रोल रूम में आज मंगलवार के दिन निर्धारित समय पर जनसुनवाई की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर एवं डीएसपी मुख्यालय भरत नोटिया आदि अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और समझा गया एवं जिनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये ।
जन सुनवाई में गूगल मीट के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को भी जोड़ा गया एवं फरियादियों की शिकायत से संबधित थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये ।
इस दौरान कुल 30 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के आवेदन पत्र पुलिस अधिकारियों को दिये गये हैं । गुना पुलिस की ओर से आगे भी प्रत्येक मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में निर्धारित समय पर इसी प्रकार जनसुनवाई जारी रहेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)