गुना नगर में वर्षों बाद टेबल टेनिस टीम इवेंट स्पर्धा का होगा आयोजन

Dec 21, 2024 - 16:20
Dec 21, 2024 - 16:20
 0  621
गुना नगर में वर्षों बाद टेबल टेनिस टीम इवेंट स्पर्धा का होगा आयोजन

गुना (आरएनआई) फ्रेंड्स टेबल टेनिस अकादमी और मॉर्निंग वॉक ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय संतोष जैन की स्मृति में टेबल टेनिस का पहला ओपन टीम टूर्नामेंट दिनांक 22/12/2024 रविवार समय सुबह 11 से राजेंद्र ऐबट जी का मकान, टेकरी मार्ग, सोनी कालोनी में रखा गया है 

आपको बता दें यह टूर्नामेंट टीम इवेंट होगा,इसमें 2 सिंगल्स और 1 डबल्स मैच होंगे(बेस्ट ऑफ थ्री),सेमी फाइनल और फाइनल मैच बेस्ट ऑफ फाइव होंगे,
कोई भी टीम इसमें भाग ले सकेगी अर्थात यह टूर्नामेंट ओपन होगा,किसी भी संस्था,क्लब,स्कूल के तीन या 4 खिलाड़ी अपनी टीम बना कर स्पर्धा में प्रतिभागी बन सकते हैं

मैच बेस्ट ऑफ थ्री पद्धति से खेले जाएंगे
प्रत्येक टीम को पंजीयन शुल्क Rs/300 जमा करा कर इस प्रतियोगिता में अपना पंजीयन कराना होगा और पंजीयन करते समय टीम के प्रत्येक सदस्य का नाम ,जन्म दिनांक,पता देना अनिवार्य होगा एक बार पंजीयन हो जाने के बाद खिलाड़ी बदले नहीं जा सकेंगे,एक खिलाड़ी केवल एक टीम में ही खेल सकेगा यदि किसी टीम में दो खिलाड़ी ही भाग लेना चाहते है तो यह स्थिति भी मान्य होगी रेफरी का निर्णय अंतिम मान्य होगा,यदि विवाद की स्थिति है तो टूर्नामेंट समिति का निर्णय अंतिम होगा
पंजीयन शुल्क जमा करने के लिए मोबइल नंबर 9993262801 पर संपर्क किया जा सकता है।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow