गुना नगर में भारत विकास परिषद की सेवा, संस्कार और संस्कृति को समर्पित एक नवीन शाखा की स्थापना हुई
गुना (आरएनआई) नवीन शाखा का नामकरण पुण्यश्लोका, धर्मपरायण, कुशल राजनीतिज्ञ, विदुषी मां अहिल्या बाई होलकर को अपनी प्रेरणा बनाते हुए अहिल्या शाखा रखा गया है। इस शाखा की मुख्य विशेषता यह है कि जिसमें प्राथमिक सदस्य महिला ही होंगी।
इस नवीन शाखा का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को परंपरागत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कासट जी, कुंभराज द्वारा की गई। मुख्य अतिथि श्री नीरज अग्रवाल जी प्रांतीय सचिव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक श्री नितिन अग्रवाल जी उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद की नवीन शाखा के सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया उसके पश्चात नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं दायित्व ग्रहण शपथ विधि अधिकारी श्री आनंद कृष्णानी जी प्रांतीय संगठन सचिव द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, स्वामी विवेकानंद जी और पुण्यश्लोका मां अहिल्या बाई के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के बाद वन्देमातरम गीत से हुआ।
भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा की प्रथम कार्यकारिणी का स्वरूप इस प्रकार से है जिसमें अध्यक्ष श्रीमती इंदु सोनी, सचिव श्रीमती नीरज अवस्थी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता ग्रोवर, संगठन सचिव कुमारी आकांक्षा यादव इनके साथ भारत विकास परिषद के पंच सूत्रों के माध्यम से सेवा प्रकल्पों के सफल संचालन हेतु पांच उपाध्यक्ष जिनमें श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, श्रीमती सुनीता त्यागी, श्रीमती किरण रैकवार, श्रीमती प्रीति जैन ,श्रीमती रानी तिवारी एवं सभी नवीन सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्र कासट ने बताया कि भारत विकास परिषद व्यक्तिगत सदस्यता देने वाली संस्था नही बल्कि यह पारिवारिक संस्था है जिसमें परिवार के एक सदस्य की सदस्यता से ही पूरे परिवार को सदस्यता प्राप्त हो जाती है। नवीन शाखा अहिल्या को भविष्य में सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग और अनूठी पहचान बनाने हेतु शुभकामनाएं दीं। विशिष्ठ अतिथि नितिन जी अग्रवाल ने भारत विकास परिषद की शाखा गुना का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के सामाजिक ताने बाने की इकाई है परिवार और भारत विकास परिषद इस इकाई को माध्यम बनाकर समाज और राष्ट्र सेवा कर रही है यह अप्रतिमम है। आज के परिवेश में परिवार की इकाई का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। अब अहिल्या शाखा जो पूर्णतः मातृशक्ति द्वारा संचालित होगी इस कार्य को नगर के प्रत्येक परिवार तक लेकर जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश भार्गव और किरण रैकवार ने किया। इस अवसर पर भाविप शक गुना के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष दिलीप स्क्सेना, उपाध्यक्ष संपर्क भरत पालीवाल, उपाध्यक्ष पर्यावरण दिनेश शर्मा, महिला संयोजक श्रीमती रीना सक्सेना, कुंभराज शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार श्रीमती नीरज अवस्थी सचिव ने व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?