गुना: तेज आँधी चलने से लोग त्राहिमाम

May 30, 2023 - 22:00
 0  567
गुना: तेज आँधी चलने से लोग त्राहिमाम

गुना। शहर में आज शाम को तेज आँधी चलने से लोग त्राहिमाम हो गए है। कही पर पेड़ गिरे, कही खम्मे, तो कही चद्दर उड़ी है। वही अब इस प्राकृतिक प्रकोप में जन हानि की भी सूचनाएं मिल रही है। शहर की ईदगाह बाडी में ऐसी ही मौत की जानकारी के बाद मृतक के घर विधायक ओर प्रशासन पहुंचे है। जानकारी अनुसार अंकित कुशवाह निवासी ईदगाह बाडी की आज तेज आधी तूफान आने से मकान का टीनशैड गिरने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गुना विधायक एवं तहसीलदार जीएस बैरवा मौके पर पहुंचे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow