गुना जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार और दिया सभी को धन्यवाद

May 7, 2024 - 23:11
May 7, 2024 - 23:11
 0  2.5k
गुना जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार और दिया सभी को धन्यवाद

गुना (आरएनआई) जिले की 04-गुना एवं 20-राजगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र की चारों विधानसभाआ क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्‍हा ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मेडिकल टीम, मीडियाकर्मियों आदि के प्रति आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया है!

कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के नेतृत्व में स्वीप टीम कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीयकर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से विगत चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत अधिक रह।

इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा की टीम, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम, सभी जनपद पंचायत सीईओ, सभी सीएमओ, सभी बीएलओ, सभी निर्वाचन कार्य से सम्बंधित नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण प्रबंधन से जुड़े हुए सभी राज्य स्तरीय व अन्य विधानसभा स्‍तरीय मास्टर ट्रेनर्स, क़ानून व्यवस्था की टीम, परिवहन, एसएसटी, एफएसटी, वीडियोग्राफी, व्यय लेखा, शिकायत शाखा, कम्युनिकेशन, वेब कास्टिंग, निर्वाचन सामग्री व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था रूट चार्ट एवं नक्शा, आई टी, एमसीएमसी, संचार व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, पेट्रोल एवं भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु गठित संबंधित सभी टीम के सदस्यों ने अपनी पूर्ण निष्ठा से कार्य किया और जिले के सभी मतदान केन्द्रों में नियुक्त पीठसीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाया और सभी ने प्रशंसनीय कार्य किया।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 85 वर्ष से अधिक उम्र और युवा मतदाताओं द्वारा मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जो मेहनत की थी, वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी ऐसे व्यक्ति जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी प्रिंट, सोशल मिडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्‍होंने स्‍वीप गतिविधि से संबंधित जागरूकता अभियान एवं निर्वाचन से संबंधित समय-समय पर आयोजित बैठकें एवं कार्यक्रम से संबंधित समाचार आमजन तक पहुंचाने में सहयोग किया।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow