गुना के बाद अशोकनगर में भी खुलेगा मेडिकल कॉलेज और कृषि महाविद्यालय, केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पहल से विकास को मिलेगा नया आयाम
गुना के बाद अब अशोकनगर ज़िले में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज व कृषि महाविद्यालय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर लिखा मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र। गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भी लिखा पत्र
गुना (आरएनआई) अशोकनगर का अपना मेडिकल कॉलेज खुलवाना केंद्रीय मंत्री सिंधिया की प्राथमिकता। अशोकनगर में कृषि महाविद्यालय खुले इसके लिए रू 50 करोड़ राशि उपलब्ध कराने का किया निवेदन।
गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय की स्थापना व कार्य के लिए जल्द बजट जारी करने को भी लिखा ख़त। बोला स्टाफ की नियुक्ति और अन्य सुविधाओं की स्थापना भी जल्दी हो।
01.07.2024 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी एतिहासिक जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए एक नए जोश के साथ काम कर रहे हैं व लगातार क्षेत्र में अपराध व माफ़ियाओ को क्षेत्र से हटाने के प्रति प्रो एक्टिव के साथ साथ अब विकास की नई गंगा बहाने के लिए कमर भी कस चुके है। याद हो पिछले सप्ताह गुना शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री व सम्बंधित विभाग के मंत्रियों के लिए पत्र लिखा था अब उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज व कृषि विश्वविद्यालय जल्द खुले इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख माँग की है ।
केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज की माँग को लेकर लिखे पत्र में कहा है की मेडिकल कॉलेज ना होने के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है व कृषि विश्वविद्यालय के पत्र में क्षेत्र को कृषि प्रधान व जनता की पुरानी माँग बताई है व 50 करोड़ की बजट जारी करने का निवेदन किया है ।
गुना के तात्या टोपे यूनिवर्सिटी के जल्द सुचारु होने के लिए भी लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर के संस्थाओ की स्थापना के लिए पत्र के साथ साथ गुना में इसी वर्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उद्घाटन की हुई क्रांतिवीर तात्या टोपे यूनिवर्सिटी की ओर ध्यान आकर्षित किया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि विश्वविधालय के लिए अधिग्रहण करने योग्य भूमि को चिन्हित किया जा चुका है , जल्द अधिग्रहण पूर्ण करके , भवन निर्माण हेतु बजट जारी करने व प्रशासनिक व अन्य स्टाफ़ों की नियुक्त व ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराया जाए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा में विकास की नई गाथा लिखने का प्रण ले चुके है व क्षेत्र में अपराध व माफ़ियाओं को भी क्षेत्र छोड़ कर चले जाने की चेतावनी दे चुके है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?