गुना की 26वीं बटालियन के दो आरक्षक गांजा तस्करी में गिरफ्तार, पुलिस ने 84 किलो गांजा और दो कारें जब्त की

गुना (आरएनआई) पड़ोसी जिला शिवपुरी की करैरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें गुना की 26वीं बटालियन डी कंपनी के दो आरक्षक भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से कुल 34.80 लाख रुपये की दो कारें भी जब्त की हैं।
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बसई से पिछोर होते हुए करैरा की ओर एक आई-20 कार में दो लोग गांजा लेकर आ रहे हैं। उनके आगे एक स्विफ्ट कार में तीन लोग रैकी कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने महुअर नदी पुल पर नाकाबंदी की। जब स्विफ्ट कार पहुंची तो उसमें सवार एक व्यक्ति भाग निकला, जबकि दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनकी पहचान उपेंद्र भदौरिया और सुरेंद्र अहिरवार के रूप में हुई, जो गुना की 26वीं बटालियन में आरक्षक हैं।
इसके बाद पुलिस ने आई-20 कार को रोका, जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया, जबकि कमल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर 42 पैकेट में 84 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 16.80 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में फरार आरोपियों की पहचान शंकर लोधी और भारत जाटव के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है। पकड़ा गया मास्टरमाइंड कमल सिंह राजपूत, भारत जाटव और आरक्षक सुरेंद्र अहिरवार आपस में बचपन के दोस्त हैं। पुलिस अब गांजा तस्करी के नेटवर्क और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। इसके साथ ही आरोपी कमल सिंह राजपूत के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






