गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनें 12 घंटे तक रोकनी पड़ी
महाराष्ट्र के पालघर में ओएचई ब्रेकडाउन के कारण गुजरात जाने वाली ट्रेनों को 12 घंटे तक रोकना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले दहानू स्टेशन के पास ओवरहेड उपकरण में खराबी के कारण परिचालन बाधित हुआ।
मुंबई, (आरएनआई) महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे के रूट पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। मुंबई के पास ओएचई टूटने के कारण गुजरात जाने वाली ट्रेनें 12 घंटे तक रुकी रहीं। मामला पालघर जिले में दहानू स्टेशन के पास ओवरहेड उपकरण खराबी का है। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर तकनीकी खराबी के कारण पश्चिम रेलवे मार्ग पर गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनें लगभग 12 घंटे तक रुकी रहीं।
दहानू मुंबई से लगभग 125 किमी दूर स्थित है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच ट्रेन यात्रा में आम तौर पर लगभग आठ घंटे लगते हैं, लेकिन ओएचई ब्रेकडाउन के कारण ट्रेनें 12 घंटे से अधिक समय तक फंसी रहीं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे दहानू रोड स्टेशन पर ओएचई ब्रेकडाउन हो गया था।
पीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि घंटों तक परिचालन बाधित रहने के बाद अप लाइन (मुंबई जाने वाली) पर आधी रात के बाद लगभग 12.15 बजे परिचालन दोबारा शुरू हुआ। डाउन लाइन (गुजरात जाने वाली) बुधवार सुबह 10.25 बजे बहाल हुई।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की आवाजाही बहाल होने के बाद, प्रभावित खंड पर ट्रेनों की गति कम करने का निर्देश दिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुताबिक दहानू के पास जहां ओएचई ब्रेकडाउन हुआ था, 60 किमी प्रति घंटे का गति प्रतिबंध लगाया गया है।
ट्रेनों को विरार-सूरत खंड के सभी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि, "चर्चगेट (दक्षिण मुंबई में) और विरार (पालघर) के बीच उपनगरीय ट्रेनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
पश्चिम रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वानगांव और दहानू स्टेशनों के बीच हुई इस घटना के कारण मंगलवार देर रात मुंबई से रवाना होने वाली सभी ट्रेनें फंस गईं। पालघर ओएचई ब्रेकडाउन मामले में घटना के करीब तीन घंटे बाद पश्चिम रेलवे के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर बयान दिया।
दहानू रोड और वानगांव स्टेशनों के बीच ओएचई टूटने के कारण डाउन दिशा की कई ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से संचालित की जा रही हैं।" उन्होंने बताया कि यात्रियों की सहायता के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्प डेस्क का बंदोबस्त भी किया गया है। रेलवे को असुविधा के लिए गहरा खेद है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?