गायघाट सामाजिक मंच के जिलाध्यक्ष बने हिमांशु सिंह राजपूत

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर स्थित अखाड़ाघाट मे दृष्टि ट्यूटोरियल इंस्टिट्यूट में गायघाट सामाजिक मंच की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया. जिसमें मंच के जिला अध्यक्ष के रुप में हिमांशु सिंह राजपूत को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया साथ ही प्रधान महासचिव के लिए गुड्डू यादव को चयनित किया गया, साथ ही आगामी 8 अप्रैल को जिले के बंदरा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल को सफल बनाने पर जोर दिया गया, जिसमें बंदरा के पांच प्रमुख मांगों पर विचार विमर्श कर उसे नया रूप दिया गया, उस मांग को लेकर 8 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर भूख हड़ताल किया जाएगा.
इस बैठक में मंच के मुख्य सलाहकार राजीव रंजन, हिमांशु सिंह राजपूत,गुड्डू यादव, रामनरेश सिंह, कैलाश सिंह, संजीव कुमार 'संजू 'अनिल कुमार सिंह, इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. चर्चा के दौरान मंच को सशक्त एवं प्रभावशाली स्वरूप कैसे प्रदान करें इसपर विशेष जोड़ दिया गया.
What's Your Reaction?






