गाजीपुर में भीषण हादसा: पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को कुचला, दोनों की मौत; बच्ची को लिए दूर जा गिरी बहन
गाजीपुर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। पिकअप ने बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। जिससे दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि उस पर बैठी बहन अपनी बच्ची के साथ दूर जा गिरी।
गाजीपुर (आरएनआई) गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा हाईवे कट के समीप मंगलवार को पिकअप ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक का वरछा कार्यक्रम बुधवार को होना था, जिसके लिए वह अपनी बहन की विदाई कराकर चचेरे भाई के साथ बाइक से घर जा रहा था।
रामपुर बंतरा निवासी रजनीश (24) का पांच फरवरी को वरक्षा था। इसके लिए वह अपनी बहन साधना (28) की विदाई कराने के लिए अपने चचेरे भाई तेज बहादुर (30) के साथ उसके घर खानपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गया था। बहन अपनी दो साल की बच्ची को लेकर भाइयों के साथ बाइक से घर आ रही ही।
वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा हाईवे कट के समीप पहुंचे थे कि गाजीपुर की तरह से आ रही एक खाली पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से बाइक सवार यात्रियों पर चढ़ गई। हादसे में बाइक सवार दोनों चचेरे भाई गाड़ी के नीचे ही फंस गए। जबकि साधना अपनी दो वर्ष की बच्ची के साथ छीटकर दूर जा गिरी। हालांकि डिवाइडर से टकराने के कारण साधना का सिर फट गया।
हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और आनन-फानन गाड़ी को पलटकर अंदर दबे दोनों चचेरे भाइयों को बाहर निकाला। घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों चचेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहन साधना का इलाज चल रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?