गांधी वोकेशनल ऑटोनॉमस कॉलेज में "त्वचा दान" विषय पर संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन
गुना (आरएनआई) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति गुना शाखा मध्य प्रदेश द्वारा प्रांतीय त्वचा दान प्रमुख श्रीमती उषा हरिशंकर विजयवर्गीय के नेतृत्व में गांधी वोकेशनल ऑटोनॉमस कॉलेज में एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.आराधना विजयवर्गीय,अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा लाहोटी, प्रांतीय प्रमुख श्रीमती उषा हरिशंकर विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उपमा राठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण में उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि डॉ. आराधना विजयवर्गीय जी ने त्वचा दान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिक तरीके से त्वचा दान महा दान के बारे में बताया कार्यक्रम की अध्यक्ष नीलिमा लाहोटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको त्वचा दान के लिए आगे आना चाहिए।
प्रांतीय प्रमुख श्रीमती उषा विजयवर्गीय द्वारा त्वचा दान के लिए सभी को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंडल सचिव श्रीमती नीलम मंगल ,श्रीमती रीता लड्डा,श्रीमती शशि राठी, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती शशि खंडेलवाल महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा त्वचा दान पर आयोजित एक स्लोगन प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रांतीय प्रमुख श्रीमती उषा विजयवर्गीय द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. आराधना विजयवर्गीय एवं महिला मंडल को महाविद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
अंत में श्रीमती नीलम मंगल द्वारा महाविद्यालय के संचालक मंडल का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस तरह के आयोजन को साकार रूप देने में सहयोग दिया। महाविद्यालय के प्राध्यापक उमेश शर्मा द्वारा आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने इस तरह की बहु उपयोगी कार्यक्रम को समस्त विद्यार्थियों के लिए मूल्यवान बनाया और उन्हें त्वचा दान के लिए एक नई प्रेरणा एवं उमंग का संचार किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?