दरोगा व कानूनगो की घरौंदा उजाड़ने की धमकी से आजिज ऐजा गांव निवासी गरीब वुजुर्ग ने न्याय के लिये खटखटाया एसपी का दरवाजा 

Jun 15, 2023 - 19:36
Jun 15, 2023 - 19:40
 0  837
दरोगा व कानूनगो की घरौंदा उजाड़ने की धमकी से आजिज ऐजा गांव निवासी गरीब वुजुर्ग ने न्याय के लिये खटखटाया एसपी का दरवाजा 

हरदोई (आरएनआई) उप्र के योगी आदित्यनाथ जहां रामराज्य की परिकल्पना लिये गरीब के हित में तरह की योजना चलाकर गरीब कल्याण करते हुये रोज ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को गरीब कल्याण के लिये फरमान जारी करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन हरदोई जनपद में अधिकारियों की मनमानी से गरीबों को न्याय मिलना ही सम्भव होता दिख रहा है। हरदोई जिले के थाना लोनार के दरोगा कैलाश यादव व कानूनगो रमाकांत गुप्ता के आगे सभी कोर्ट व सरकार के आदेश निर्देश बेमानी साबित हो रहे हैं।इन दोनों द्वारा लोनार थाना क्षेत्र के गांव ऐजा निवासी भू-माफिया परसादी,व रमाशंकर की खुली मदद कर सरकारी व पट्टे की जमीनों पर अवैध कब्जा करवा रखा है।इसी क्रम में गांव के पूरब 50बर्ष पूर्व से झोपडी डालकर जीवन यापन कर रहे गरीब उमाशंकर की जमीन पर नजर गडा दी। कानूनगो ने फर्जी कागजात के आधार पर थाकबंदी डालकर मेडबंदी का आदेश करवा लिया जिस पर अपना भौमिक अधिकार सुरक्षित रखने के लिये उमाशंकर ने हरदोई दीवानी कोर्ट में वादयोजित किया है। साथ ही थाकबंदी के आदेश को निरस्त कराने के लिये तहसील में मजिस्ट्रेट के यहां पुनः सुनवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।जिसमें सुनवाई की 19=6=2023 तारीख नियत है।जिसकी जानकारी दरोगा समेत कानूनगो को भी है । इसके बाबजूद भी दरोगा खुले आम गरीब की झोपड़ी उजाड़ने की धमकी दे रहा है दरोगा ने गरीब से जबरदस्ती वर्दी का रौब दिखाकर एक सुलहनामा पर हस्ताक्षर भी ले लिया है।इस सब समस्या को लेकर उमाशंकर ने आज एसपी आफिस पहुंच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)