गरीब, असहाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शीत लहरी व ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण किया जा रहा है:- नितिन अग्रवाल
हरदोई (आरएनआई)आज सदर तहसील की ओर से गांधी भवन सभागार में आयोजित कम्बल वितरण समारोह का उद्घाटन मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनायें चली रही है और इसी कड़ी में समाज के गरीब, असहाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस शीत लहरी व ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण किया जा रहा है। कम्बल वितरण समारोह में मंत्री ने भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह पन्ने, उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला, तहसीलदार आदि की उपस्थित में एक हजार से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किये गये।
What's Your Reaction?