गणतंत्र दिवस समारोह के सम्बन्ध में डीएम ने बैठक में दिये आवश्यक दिशानिर्देश
हरदोई (आरएनआई) आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को गणतंत्र दिवस की प्रातः को प्रभात फेरी निकलवाने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर में स्थापित अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं एवं आस-पास सफाई करायी जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को आमंत्रित किया जाए। 26 जनवरी की दोपहर विभिन्न विभागों की परेड निकाली जाए। समिति के सदस्यों ने आयोजन के संबंध में अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 24-26 जनवरी को रसखान प्रेक्षागृह में आने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?