गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में किया गया बैठक का आयोजन
गुना (आरएनआई) कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य कार्यक्रम ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन प्रात: 9 बजे कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड गुना में मुख्य अतिथि द्वारा किया जावेगा।
प्रभात फेरी का आयोजन प्रात: स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जाएगी। परेड मैदान में आवश्यक तैयारियों के संबध में पुलिस विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक व्यवस्था, आमंत्रण कार्य एवं वितरण कार्य के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना को निर्देशित किया गया।
इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानी को सम्मान सहित लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी गुना को जिम्मेदारी दी गयी। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्थित रूप से हो, इसका ध्यान रखा जावे।
सलामी परेड, मार्च पास्ट एवं पूर्वाभ्यास के लिए पुलिस विभाग 26वीं बटालियन, शौर्या दल, होमगार्ड कमांण्डेंट आदि को जिम्मेदारी दी गयी। गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर बैठाने की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जिम्मेदारी दी गयी।
आकर्षक झांकियों के लिए कृषि विभाग, पशु चिकित्सा, उद्योग, आदिम जाति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, शहरी विकास अभिकरण, जल संसाधन, जेल विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया कि आकर्षक झांकी तैयार करायी जाए।
इसी क्रम में विभिन्न प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 23 जनवरी 2024 तक जिन्हें पुरूस्कार दिया जाना है वह टीप सहित अपनी अनुशंसा पत्र भेजा जावे। विवादस्पद व्यक्तियों के नाम प्रस्तावित नही किये जावें। फील्ड से अच्छा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों/ संस्थाओं के नाम प्रस्तावित किये जावें।
इस दौरान निर्देशित किया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप हो। जिनका पूर्व अभ्यास कराया जावे। इस संबंध में अंतिम पूर्व अभ्यास की रिहर्सल दिनांक 24 जनवरी को होगी, जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जावेगा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?