गड्ढा मुक्त के नाम पर सरकार को धोखा दे रहा है पैचिंग ठेकेदार
शाहाबाद, हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को लीपापोती करके चलाया जा रहा है। सरकार ने पंद्रह दिन में सड़कों के गड्ढा मुक्त का निर्देश दिया था। इन्हीं निर्देशों के तहत तीव्र गति के साथ गड्ढा युक्त सड़कों पर पैच लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के इशारे पर मात्र लीपापोती का कार्य कर रहे हैं। स्टेशन से आलमनगर जाने वाले मार्ग पर पैचिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। वीडियो में आप साफ़ देख रहे हैं किस तरह से ठेकेदार द्वारा लीपापोती की जा रही है। पैचिंग करने का ढंग अनोखा है । इस मार्ग पर गड्ढे छोड़ छोड़ कर पैचिंग का कार्य किया जा रहा है। वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से बीच-बीच में गड्ढे छोड़े गए हैं। इससे ठेकेदार का फायदा तो हो सकता है परंतु सरकार के अभियान को पलीता लगने के साथ-साथ गुजरने वाले राहगीरों की दिक्कत यूं ही बरकरार है। सरकार लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का प्रयास कर रही है परंतु जिस तरह से इस मार्ग पर ठेकादार सरकार के अभियान को पलीता लगा रहा है । ठीक इसी तरह से नगर पालिका प्रशासन द्वारा सरकार के इस अभियान को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है।
What's Your Reaction?