गंगा तट पर लगने वाले आगामी स्नान पर्वों के दौरान गंगा में कचरा जाने से रोका जाएः-जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति व गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग जियोटैगिंग का कार्य जल्द पूर्ण कर लें। शासन की ओर से लक्ष्य प्राप्त होते ही व्यापक कार्ययोजना के अनुसार सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। नमामि गंगे योजना के प्रभारी अधिकारी को प्रतिदिन गंगा आरती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गंगा तट पर लगने वाले आगामी स्नान पर्वों के दौरान गंगा में कचरा जाने से रोका जाए। इस दौरान अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की जाए। सिंचाई, ग्राम्य विकास तथा पर्यटन विभाग को घाटों पर स्थायी सुविधाओं के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, पीडी गजेन्द्र तिवारी, डीएफओ रविशंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?