खेत पर चने भूनना पड़ा जान पर भारी, गई पूर्व मंडी अध्यक्ष की जान, वजह जान दंग रह गए लोग
देवास (आरएनआई) मध्य प्रदेश के देवास जिले के हरणगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत काकड़कुई गांव में मधुमक्खी के हमले ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से गांव मातम सा छा गया है।
घटना जिले के खातेगांव तहसील के अंतर्गत काकड़कुई गांव की है। मृतक बुजुर्ग कैलाश पटेल (70)किसान होने के साथ पूर्व मंडी अध्यक्ष भी थे। मृतक पटेल के छोटे भाई रामसिंह पटेल ने बताया कि उनके भाई ने खेत में लगे डालर चने उखाड़कर सेके थे। जिस जगह पर चने सेकने के लिए आज लगाई गई थी।
वहा समीप ही पीपल के बड़े वृक्ष में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था। जैसे चने का धुआं पेड़ पर गया। मधुमक्खियों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। घटना के तत्काल बाद पटेल को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?