खाली पड़े प्लॉट पर सांपों का कब्जा
खाचरोद नगर पालिका ने खाली पड़े प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। इन प्लॉट्स पर सांपों का कब्जा हो गया है। इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इसे लेकर ही नोटिस जारी किए गए हैं।
उज्जैन (आरएनआई) वर्षों से खाली पड़े प्लॉट अब लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। इन प्लॉटों पर जहरीले सांपों ने कब्जा कर लिया है। यह सांप गर्मी में बिलों से निकलकर ठंडी छांंव की तलाश और खाने की तलाश में खाली पड़े प्लॉटों तक पहुंच रहे हैं।
उज्जैन जिले के खाचरौद में सभी वार्डों में लगभग 100 से अधिक प्लॉट कई वर्षों से खाली हैं। प्लाट खाली होने के कारण कॉलोनियों के रहवासियों ने इन खाली पड़े प्लाटों पर कचरा फेंकना शुरू कर दिया। कई प्लॉटों पर पुराना सामान भी रखा है। कचरे, फलों के छिलके और बचे हुए खाने को इन प्लाटों पर फेंकने के कारण बड़े-बड़े चूहे ने यहां बिल बना लिए हैं। गर्मी का मौसम जैसे ही शुरू हुआ सांपों ने अपने बिलों से निकलकर ठंडी जगह तलाशना शुरू किया और खाने की तलाश के लिए सांप इन प्लॉटों तक पहुंच गए। अब चूहों के बिल में घुसकर इनका शिकार कर रहे हैं। कई सांप प्लाटों पर पड़े कबाड़ के पीछे से निकल रहे हैं। अब हालात यह है कि यह खाली पड़े प्लाट ही लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब खाचरौद नगर पालिका ने सख्त कदम उठाते हुए खाचरौद के सभी प्लाटों की लिस्ट बनाने के आदेश देते हुए नोटिस जारी कर रही है।
खाचरौद नगर पालिका के सभापति एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी नारायण मंडावलिया ने बताया कि वर्षों से खाली पड़े प्लाटों पर लोग कचरा डाल देते हैं। कचरे के लिए आने वाली गाड़ी का उपयोग भी नहीं करते। चूहों ने बिल बना ली है, इस कारण जहरीले सांप इन प्लाटों पर पहुंच रहे हैं। खाली पड़े प्लाटों की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है। अभी तक एक दर्जन से अधिक खाली प्लाट के मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि प्लाट पर साफ सफाई करने के बाद उसकी बाउंड्री वॉल करें एवं किसी प्रकार का कचरा नहीं फेंकने दें।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?