खालिस्तान आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के सीएम योगी को दी धमकी
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। खालिस्तान समर्थक आंतकी नीटा ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताया है। आंतकी ने धमकी देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों से इस एनकाउंटर का बदला लेगा।
लखनऊ (आरएनआई) अमृतसर (आरएनआई) पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी में किए गए एनकाउंटर से गुस्सा होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है।
कुख्यात आतंकी ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताते हुए पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को देख लेने की धमकी दी है। 2:23 मिनट की ऑडियो में आरोपित ने धमकाया कि सरकार ने द्वारा दी गई भाजी (बदला) जल्द लौटाएंगे।
नीटा ने बताया कि वह पंजाब पुलिस से पूछना चाहता है कि जिन तीन युवकों का एनकाउंटर यूपी के पीलीभीत में किया गया है, उनके खिलाफ कौन से एफआईआर दर्ज थी।
उक्त तरह की राइफल होने पर यह पुलिस का मुकाबला करने वाले थे। एक षड्यंत्र के तहत भारतीय एजेंसियों ने तीनों को यूपी में ले जाकर हत्या की।
आतंकी ने नीटा ने धमकी देते हुए कहा कि इसका खामियाजा सरकार, पुलिस को भुगतना पड़ेगा। गुस्साए आतंकी ने धमकाया कि पहले ग्रेनेड चल रहे थे और अब गन (एके-47) चलेंगी। इस षडयंत्र में जो भी है उससे पूरा बदला लिया जाएगा।
आईएसआई के इशारे पर ऑडियो जारी करने वाले आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के सीएम आदित्य योगीनाथ को भी धमकाया कि उसे बता देना चाहता है कि मारे गए युवक यूपी के गुंडे नहीं हैं, जो कट्टे (देसी पिस्तौल) लेकर चलते हैं।
गुंडों की टांगों पर गोलियां मारकर मार देते हो। मारे गए सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी फोर्स को जल्द जबाव देंगे। आतंकी ने अपने कौम से वादा करते हुए धमकाया कि इसका बदला जरूर लिया जाएगा।
हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला हुआ था। इस हमले के आरोपित और खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह को पीलीभीत में मुठभेड़ में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार ढेर कर दिया। एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी ब्रिटेन, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे सरगना के संपर्क में थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?