खाद्य विभाग की टीम द्वारा 9 प्रतिष्ठानो से 14 घरेलू गैस किये गये जब्त
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेशवर कुर्रे ने बताया कि गुना जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरूपयोग पर रोक लगाने हेतु जयस्तंभ चौराहा के पास विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई जहां पर घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग किये जाने पर कुशवाह, रेस्टॉरेट गुना से 2 घरेलू गैस सिलेण्डर, शर्मा टी स्टॉल से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, जैन होटल से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, राज स्वीट्स से 02 सिलेण्डर, अन्नपूर्णा चाट भण्डार से 01 गैस सिलेण्डर, त्रिमूर्ति होटल से 02 घरेलू गैस सिलेण्डर, ग्वाल रेस्टोरेट से 02 घरेलू गैस सिलेण्डर, वर्धमान मिष्ठान भण्डार से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं साउथ इंडियन अन्ना डोसा से 02 घरेलू गैस सिलेण्डर मौके पर जप्त किया गया है। मौके पर 09 प्रतिष्ठानों से कुल 14 घरेलू गैस जप्त किये गये।
जांच प्रतिवेदन कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की ओर आगामी, कार्यवाही हेतु म.प्र. द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय व वितरक विनियनमन आदेश 2000 के तहत कार्यवाही के लिये प्रेषित किया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?