क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) हाजीपुर शहरी क्षेत्रांतर्गत जल जमाव, नाले की उड़ाही, क्षतिग्रस्त पथों के मरम्मती एवं नल जल योजना की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी महोदय के द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने शहर के सभी मुख्य मार्गों के रखरखाव सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इनमें अंजान पीर से देवराज पथ गांधी चौक से थाना चौक मस्जिद चौक तक गांधी चौक से राजेंद्र चौक सुभाष चौक तक अनवरपुर से यादव चौक होते हुए राजेंद्र चौक तक डाक बंगला से यादव चौक राजेंद्र चौक तक आदि सड़कों को अविलंब मरम्मत करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क मरम्मत करने वाले एजेंसी के साथ उस नगर परिषद अथवा नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के मुख्य मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया। सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे पौधों की कटाई छटाई समय से कराने का निदेश दिया गया। सड़क के किनारे बैठने वाले विक्रेताओं के लिए अलग वेंडिंग जोन तैयार कर वहां बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिस जगह मजदूर इकट्ठा होकर काम पर जाते हैं, वहां उनके लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं जैसे वेटिंग शेड तथा शौचालय का निर्माण करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।
जिला गंगा समिति की बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह होने वाले गंगा आरती कार्यक्रम के अवसरों पर जीविका के सहयोग से घाट पर हाट विकसित किया जाए। नगर परिषद गंगा घाट की ठीक से साफ सफाई एवं सौंदर्य करण पर कार्य करें। 4 नवंबर को होने वाले गंगा आरती के अवसर पर लेजर शो के माध्यम से गज ग्रह की कहानी को दिखाने का निदेश दिया गया। जिले के विभिन्न तालाबों की सफाई करवा कर उस के किनारे सौंदर्यीकरण, ताज बाज पोखरा, घुड़दौड़ पोखर, मरई पोखर, मामू भांजा पोखर, आदि का टीम बनाकर मापी कराने का भी निदेश दिया गया। नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत हर महीना गंगा आरती का आयोजन घाटों पर होता है जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण कराने का निर्देश दिया गया तथा कौनहारा घाट से कालीघाट के बीच मोटर बोट के परिचालन पर भी विचार करने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद एवं वन विभाग के पदाधिकारियों को बाल्मीकि नगर में होने वाले वॉटर स्पोर्ट्स टूरिज्म का डीपीआर मंगवाकर अध्ययन करने का निर्देश दिया गया, ताकि वैसी ही योजना बनाकर यहां भी वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की शुरुआत की जा सके जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके। शहर में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने के लिए अनुरोध करने का निर्देश दिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?