क्लास में स्टूडेंट को ठीक से नहीं मारा थप्पड़ तो टीचर ने मॉनिटर को जड़े तमाचे, कहा- "ऐसे मारते हैं", एफआईआर दर्ज
आरोप है कि टीचर ने पहले सही जवाब देने वाली छात्राओं को कहा कि वो गलत जवाब देने वाले स्टूडेंट को थप्पड़ मारें।

शिमला (आरएनआई) राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर के खिलाफ छात्राओं को थप्पड़ मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। स्कूल की एक छात्रा के परिजनों ने इस घटना की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया, "यह घटना 24 मार्च 2025 की है। स्कूल की एक महिला टीचर ने क्लास में छात्राओं से कुछ सवाल पूछे। इस दौरान जिन छात्राओं ने गलत जवाब दिए, उन्हें सही जवाब देने वाली एक छात्रा से थप्पड़ मारने के लिए कहा गया। सही जवाब देने वाली छात्रा ने जब अपनी टीचर के निर्देश पर 10 से 12 छात्राओं को धीरे-धीरे थप्पड़ मारे, जिसपर महिला टीचर ने कहा कि इस तरह से थप्पड़ नहीं मारा जाता। इसके बाद टीचर ने सही जवाब देने वाली छात्रा को उदाहरण के तौर पर थप्पड़ जड़ दिए। इसके अलावा सही जवाब देने वाली दो अन्य छात्राओं को भी थप्पड़ मारकर दिखाया और कहा कि इस तरह से थप्पड़ मारे जाते हैं"।
पीड़ित छात्रा ने इस बारे में घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजनों ने महिला टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज हो चुका है।
पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया कि "इन छात्राओं को इसलिये थप्पड़ मारा क्योंकि उन्होंने सही जवाब दिया था। मेरी बेटी को थप्पड़ जड़ने के बाद टीचर ने कहा कि तुम मॉनिटर हो और तुम्हें थप्पड़ मारना भी नहीं आता। शिक्षिका अक्सर बच्चों को धमकाती रहती है और कहती है मैं सरकारी मुलाजिम हूं मुझे सरकार ने तैनात किया है। तुम लोग अपने माता-पिता से जो कहना है कह सकते हो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। टीचर के इस व्यवहार और मारपीट से हमारी बेटी डरी हुई है।
पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार 24 मार्च को आरोपी महिला टीचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) और बाल न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp।com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






