क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर गुना के तीन युवकों द्वारा तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले के एक व्यापारी से की 67 लाख की ठगी, ठगी करने वाले तीनों आरोपियों को गुना पुलिस द्वारा पकड़कर कोयम्बटूर पुलिस को सौंपा
गुना (आरएनआई) प्राप्त जानकारी के माह मई 2024 में तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले के एक व्यापारी को फोन कॉल आया कि आपका ताईवान देश से FEDX से एक पार्सल आया है, जिसबमें एमजीएम ड्रग्स है, जिसको लेकर आपके खिलाफ FIR दर्ज की गई है एवं FIR की एक फर्जी कॉपी भी व्यापारी को भेजकर बताया कि आपकी मनी अवैध है एवं इसके संबंध में RBI की कोई guideline भी व्यापारी को भेजी गई, बाद व्यापारी को बोला गया कि आपके बैंक अकाउंट में जितने भी रूपये है वे सभी रूपये उनके दिये अकाउंट नंबर पर भेज दें, और उसके लिये एक अकाउंट नंबर भी भेज कर बताया गया कि आपके द्वारा भेजे जाने वाले रूपयों में से आपकी वैद्य मनी आपके अकाउंट में वापस भेज दी जाएगी । इसके बाद व्यापारी द्वारा उनके दिये गये अकाउंट नंबर पर 67 लाख रूपये भेज दिये गये । तभी से उस मोबाईल नंबर से व्यापारी का कोई संपर्क नहीं हुआ और न ही कोई मनी उसे रिटर्न हुई । इसके बाद व्यापारी को लगा कि उसके साथ ठगी हुई और फिर व्यापारी द्वारा कोयम्बटूर के सायबर क्राईम थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की सूचना दी गई, जिस पर से 12 जून 2024 को सायबर क्राईम थाना कोयम्बटूर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया ।
ठग द्वारा व्यापारी को दिया गया बैंक अकाउन्ट नंबर गुना एसबीआई बैंक में रवि शर्मा के नाम पर शर्मा एंड कम्प्यूटर के नाम से रजिस्टर था. तमिलनाडु की कोयम्बटूर पुलिस द्वारा अकाउंट की डिटेल्स से ठग का मोबाईल नंबर ट्रेस किया गया, जो कि गुना जिले की रूठियाई में पाया जाने पर कोयम्बटूर पुलिस द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा से संपर्क कर संदेही आरोपी रवि शर्मा एवं ठगी के अपराध संबंधी जानकारी दी गई । इसके बाद कोयम्बटूर के व्यापारी के साथ हुई ठगी की बड़ी के घटना के संदेही रवि शर्मा को पकड़ने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी रवि शर्मा निवासी रूठियाई को पकड़ लिया गया । इस दौरान आरोपी रवि शर्मा द्वारा पूछताछ पर उक्त ठगी करने में अपने दोस्त मुकुल चंदेल निवासी एनएफएल विजयपुर एवं अनिल जाटव निवासी कुम्भराज जिला गुना का भी शामिल होना बताया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकुंद चंदेल एवं अनिल जाटव को भी पकड़ लिया गया एवं गत दिवस तमिलनाडु के कोयम्बटूर से पुलिस की एक टीम के गुना पहुंची और तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ कोयम्बटूर (तमिलनाडु) लेकर गई ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?