'क्या फडणवीस बीड के नक्सलियों पर कार्रवाई करेंगे?' सरपंच हत्या मामले में संजय राउत का सीएम से सवाल
संजय राउत ने कहा कि फडणवीस को याद रखना चाहिए कि उन्होंने गृह मंत्रालय अपने राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की रक्षा करने के लिए बल्कि नागरिकों की सेवा करने के लिए अपने पास रखा है।
मुंबई (आरएनआई) शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बीड के नक्सलियों को बचाने का आरोप लगाया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में बीड में 38 लोगों की हत्याएं हुई हैं। बता दें कि नौ दिसंबर को बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद से ही विपक्ष लगातार राज्य में सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर हमला कर रहा है। इसके साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार उचित कार्रवाई करने में विफल रही।
पत्रकारों से बात करत हुए शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने कहा, "अर्बन नक्सल फडणवीस का पसंदीदी शब्द है। बीड के नक्सलियों पर आप कब कार्रवाई करेंगे।" उन्होंने कहा कि बीड में सरपंच हत्या मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर 29 दिसंबर को सर्वदलीय मोर्चा बुलाया गया है।
महाराष्ट्र में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने राकांपा नेता धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की थी। दरअसल, बीड में सरपंच के हत्या मामले में विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे वाल्मीक कराड का हाथ है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कराड धनंजय मुंडे का करीबी है। कराड को इस हत्या के मामले में आरोपी नामित नहीं किया गया है। हत्या के बाद राजनीतिक हलचल मचने के कारण बीड के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया।
बीड सरपंच हत्या मामले में राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि उनके विभाग की एक बैठक लगभग उसी समय हुई थी जब मुंबई के सहयाद्री गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री की बैठक हुई थी। उन्होंने आगे कहा, "इसलिए हमने उनसे मुलाकात की।" राकांपा नेता ने यह भी दावा किया कि उन्होंने सरपंच हत्या मामले में आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?