कोहरे की वजह से 14 ट्रेनें निरस्त, 20 के फेरे घटाए
रेलवे ने कोहरे के मौसम के दृष्टिगत रेल संरक्षा और परिचालन के लिए ट्रेनों को निरस्त करने, आवृति में कमी और आंशिक निरस्तीकरण करने का फैसला लिया है।
कानपुर, (आरएनआई) कानपुर में रेल प्रशासन ने आगामी कोहरे के मौसम के दृष्टिगत रेल संरक्षा और परिचालन के लिए ट्रेनों को निरस्त करने, आवृति में कमी और आंशिक निरस्तीकरण करने का फैसला लिया है।
12873 हटिया -आनंद विहार ट. 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 12874 आनंद विहार ट.-हटिया 5 दिसंबर से एक मार्च, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम ऊँचाहार एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 29 फरवरी, 14217 प्रयागराज संगम - चंडीगढ़ 2 दिसंबर से एक मार्च, 14006 आनंद विहार ट.-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 3 दिसंबर से 2 मार्च, 04056 आनंद विहार -बलिया 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 04055 बलिया-आनंद विहार 7 दिसंबर से 29 फरवरी, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 12209 कानपुर सेंट्रल- काठगोदाम 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 12873 हटिया-आनंद विहार 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 12874 आनंद विहार -हटिया 5 दिसंबर से एक मार्च, 22857 संत्रागाछी-आनंद विहार 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 22858 आनंद विहार ट.-संत्रागाछी 5 दिसंबर से 27 फरवरी।
14724 भिवानी-प्रयागराज कालिंदी कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज तक एक दिसंबर से 29 फरवरी तक और वापसी की ट्रेन 14723 प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल तक दो दिसम्बर से एक मार्च तक नहीं चलेगी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?