कोर्ट परिसर में हो अंबेडकर प्रतिमा

Oct 6, 2023 - 20:32
Oct 6, 2023 - 20:34
 0  1.9k
कोर्ट परिसर में हो अंबेडकर प्रतिमा

गुना। शुक्रवार को ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के एक ग्रुप ने जिला जज को संबोधित एक ज्ञापन जिला बार को सौंपते हुए मांग की कि न्यायालय परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाई जाए।
अंबेडकर प्रतिमा स्थापना आग्रह समिति गुना (AILU) के बैनर पर जिला प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय गुना को संबोधित पत्र अध्यक्ष बार एसोसिएशन गुना को सौंपा। जिसमें जिला न्यायालय प्रांगण में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति व तद्विषयक मार्गदर्शन/ निर्देश प्रदान करने बाबत आग्रह किया गया था । ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि जिला एवं सत्र न्यायालय गुना में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग पूर्व से चली आ रही है। संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की न्यायालय प्रांगण में स्थापना उसी तर्ज पर भी की जा सकती है जिस तरह से प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसके अनुसार प्रतिमा किसी संस्था के देने पर प्रांगण में प्रतिमा स्थापित करने की व्यवस्था होती है। प्रतिमा व आयोजन के आर्थिक प्रबन्ध के लिए अधिवक्तागण की यूनियन ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन गुना आपस में कलेक्शन करके इस खर्च को बहन करने को तत्पर हैं। ज्ञापित किया गया कि आगामी 26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस के दिन प्रतिमा स्थापना करने का विचार है। यथा शीघ्र अनुमति प्रदान किया जाना आवश्यक है ताकि इस महत्वपूर्ण दिन  यह पुनीत कार्यसम्पन्न किया जा सके।
 प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा न्यायालय में सभी को संवैधानिक मूल्यों के प्रति  प्रेरित करती रहेगी।
आज ज्ञापन लेते हुए बार अध्यक्ष अरविंद रघुवंशी व सचिव नृपाल सिंह यादव ने जल्द ही जिला जज को इस हेतु प्रतिनिधि मंडल भेजने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने बालों में
डॉ. पुष्पराग,  एडवोकेट जगवीर सिंह जरसोनिया,एडवोकेट करण सिंह अहिरवार, एडवोकेट मोहर सिंह गौरा, एडवोकेट महेश बैरागी ,एडवोकेट राजधर सिंह अहिरवार, एडवोकेट संतोष विजोरे ,एडवोकेट संतोष मोहने, एडवोकेट राजपाल  सिंह जाटव, एडवोकेट शिव सिंह पाटिल , एडवोकेट बलराम सिंह, एडवोकेट लखन सिंह, एडवोकेट राजू अहिरवार , एडवोकेट कमलेश पंत
सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow