कोरोना इलाज की तैयारियों को मॉकड्रिल के माध्यम से परखा गया
जिला चिकित्सालय गुना में कोविड मॉकड्रिल की गयी
गुना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर के मार्गदर्शन में आज जिला चिकित्सालय गुना में कोविड मॉक ड्रिल की गई। इससे पूर्व कल जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड़ की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की जा चुकी है।
शासन के दिशा निर्देशानुसार मॉकड्रिल में सर्वप्रथम मरीज फीवर क्लीनिक पर आता है जहां उसकी स्क्रीनिंग और जांच की जाती है, तदुपरांत दवाइयां देकर रिपोर्ट आने तक घर में आइसोलेट होने की सलाह दी जाती है। तदोपरांत एक सीरियस मरीज सीधे एंबुलेंस से कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाता है, जैसे ही मरीज आता है अस्पताल में उपस्थित लोगों में कोरोना मरीज आया को लेकर हड़कंप हो जाता है। मरीज को सीधे आईसीयू में शिफ्ट किया जाता है जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच की जाती है। जिसमें मरीज का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है, ब्लड प्रेशर देखा जाता है और आवश्यकता होने पर मरीज को ऑक्सीजन लगाकर उपचार किया जाता है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय स्थित ऑक्सीजन प्लांट की प्यूरिटी की भी जांच की गई। जिसमें सभी ऑक्सीजन प्लांट व्यवस्थित मिले। इसके साथ ही ऑक्सीजन पैनल को भी चेक किया गया।
उक्त अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ० आर०आर० माथुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० दीपाली माथुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० सुदर्शन कुशवाह, आरएमओ डॉ० आनंद शर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ० गौरव तिवारी, डॉ० राहुल रघुवंशी, डॉ० शोभरन राय, डॉ० रितेश कंसल, डॉ० वीरेंद्र सिंह, डॉ० अनिल राजपूत जिला एपिडेमियोलोजिस्ट सत्येंद्र सिंह रघुवंशी, जिला डाटा मैनेजर अशोक सैनी एवं जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही आज ऑक्सीजन थेरेपी को लेकर जिले के हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर पदस्थ सीएचओ का प्रशिक्षण जपाईगो के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उन्हें ऑक्सीजन के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण लगातार तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
What's Your Reaction?