कोरिहाना से ग्राम कमालपुर संपर्क मार्ग कई दशकों से निर्माण की जोह रही बाट

कछौना हरदोई( आरएनआई )कछौना व कोथावां ब्लॉक को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग ग्राम कोरिहाना से ग्राम कमालपुर संपर्क मार्ग निर्माण की बाट जोह रहा है। यह दो किलोमीटर सड़क आधी अधूरी पड़ी है। जिससे दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन दुष्कर है।
बताते चलें बालामऊ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कोरिहाना ब्लॉक कछौना से ग्राम कमालपुर ब्लॉक कोथावां को जोड़ने वाली दो किलोमीटर मार्ग कई दशक से अधूरा पड़ा है। इस मार्ग से प्रतिदिन ग्राम रानीखेड़ा, अटवा, भदसेन, बिराहिमपुर सहित दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन रहता है। इस मार्ग के मध्य बेतवा नाला की पुलिया काफी पुरानी है। पुलिया मार्ग से काफी नीचे है। बरसात में पुलिया पूरी तरह डूब जाती है। बरसात के समय आवागमन बाधित हो जाता है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान इमरजेंसी सेवा 108 व 112 वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। इस मार्ग के निर्माण व पुलिया जीर्णोद्धार के लिए सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव ने लगातार शासन प्रशासन से गुहार लगाई है। इसका खामियाजा आम जनमानस को झेलना पड़ता है। कई बार लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण काफी परेशानी होती है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शासन को पत्र लिखा है। धनराशि स्वीकृत होते ही कार्य कराया जाएगा वह प्रयासरत है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






