कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ शिवपुरी का नशा तस्‍कर गिरफ्तार किया

Mar 17, 2024 - 19:05
Mar 17, 2024 - 19:05
 0  513

गुना (आरएनआई) गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा विगत दिवस शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्‍करी की सूचना पर शिवपुरी जिले के नशा तस्‍कर को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 1.800 किलोग्राम गांजा बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विगत दिवस की शाम गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के सकतपुर रोड़ पर 25-30 साल का एक लड़का थैले में अवैध गांजा लेकर हीरो स्‍प्‍लेण्‍डर मोटर सायकिल क्रमांक MP33 ZD 4842 पर बैठा हुआ है।

उक्त सूचना के मिलते ही  कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल सकतपुर रोड़ पर मुखबिर द्वारा बताई जगह पर पहुंचकर देखा, तो वहां एक हीरो स्‍प्‍लेण्‍डर मोटर सायकिल पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्‍यक्ति बैठा हुआ दिखा, जिसने पुलिस को देखते ही अपनी मोटर सायकिल चालू कर वहां से भागने का प्रयास किया, जिसे तत्काल ही पुलिस फोर्स द्वारा उसे दबोच लिया गया। 

पूछताछ पर अपना नाम राजू पुत्र सरदार खांन उम्र 30 साल निवासी इंद्रा कॉलोनी बदरवास जिला शिवपुरी का होना बताया। पुलिस द्वारा जिसके थैले की तलाशी लेने पर उसमें 1.800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । आरोपी राजू खांन से बरामद गांजे के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा उक्‍त गांजा गुना की पुरानी छावनी निवासी सोनू जैन से खरीदकर लेकर जाना बताया।

आरोपी राजू खांन के कब्जे से बरामद गांजा कीमती करीबन 25 हजार रुपये एवं गांजा तस्‍करी में प्रयुक्‍त मोटर सायकिल कुल कीमती 80 हजार रूपये का मशरूका पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी राजू खांन एवं उसे गांजा उपलब्‍ध कराने वाले सोनू जैन के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 221/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

गुना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में गांजे के सप्‍लायर सोनू जैन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर उससे नशा तस्‍करी के उसके अन्‍य स्‍त्रोतों की जानकारी जुटाई जावेगी।

गुना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि असगर खांन, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow