कोतवाली पुलिस द्वारा फरियादी के खोए हुए सोने के मंगल सूत्र को खोजकर फरियादी को वापस दिलवाया
गुना (आरएनआई) फरियादी रिंकू सोनी निवासी वर्धमान कॉलोनी गुना द्वारा गुना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी कि सर्राफा बाजार गुना में उसकी ज्वैलर्स की दुकान है दिनांक 21 फरवरी 2023 को गहने लाने लेजाने में उसकी दुकान की सीढि़यों पर 10 ग्राम बजनी सोने का मंगलसूत्र गिर गया था, इस बात का पता उसे तब चला जब उसने अपने गहनों को चैक किया । इसके बाद उसने दुकान के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये तो उक्त मंगलसूत्र उसकी दुकान के बाहर सीढि़यों पर पढ़ा हुआ दिखा एवं कुछ देर बाद उक्त मंगलसूत्र के राह चलती एक महिला को दिखने पर वह महिला मंगलसूत्र को उठाकर अपने साथ ले जाते फुटेजों में दिखाई दे रही है
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी रिंकू सोनी की दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखने पर उक्त मंगलसूत्र को एक महिला द्वारा उठा कर ले जाना दिखाई देने पर पुलिस द्वारा उक्त महिला के गुजरने वाले विभिन्न मार्गों का पता करते हुए महिला के घर को खोज लिया गया और फरियादी रिंकू सोनी के गिरे हुए मंगलसूत्र को उक्त महिला से फरियादी रिंकू सोनी को वापस दिलवा दिया गया । अपना खोया हुआ मंगलसूत्र बापस पाकर फरियादी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई और उसके द्वारा गुना पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक अंजली गुप्ता, प्रधान आरक्षक अमित कलावत, प्रधान आरक्षक अशोक सरोज एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल से सउनि विनोद कुमार, ओमचरण कुशवाह, आरक्षक विनोद राठौर, आरक्षक राजू बघेल व आरक्षक दीपक राठौर की विशेष भूमिका रही है ।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?