कोतवाली देहात में हुआ बाल मित्र केंद्र का उद्घाटन

Dec 23, 2022 - 22:55
Dec 23, 2022 - 23:13
 0  540
कोतवाली देहात में हुआ बाल मित्र केंद्र का उद्घाटन

हरद़ोई (आर एन आई) इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड व समाधान अभियान के साझा प्रयास के अंतर्गत चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रमों को आयोजन होता है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बाल मित्र केंद्र स्थापित करने है इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड, समाधान अभियान, हरदोई पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम के प्रयास से इसी कार्यक्रम के तहत हरदोई कोतवाली देहात में आज बाल मित्र केंद्र का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल यौन शोषण से पीड़ित बच्चों को संवेदनशील माहौल, कानूनी, स्वास्थ्य व मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी जी ने कहा मैं जब इस अभियान से जुड़ा तो मुझे बहुत खुशी महसूस हुई और मैं इसमें हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा, उन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं व मिशन शक्ति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन वॉलिंटियर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष  श्री संतोष कुमार ने कहा इस तरह के बाल मित्र  केंद्र हर थाने पर शुरू होने चाहिए एवं कोशिश करूंगा कि इस अभियान को और उच्च स्तर पर ले जाया जा सके। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सीएसआर एक्टिविटीज हेड रामाकृष्णन सुब्रमण्यम जी ने कहा कि बाल यौन शोषण एक ऐसा गंभीर अपराध है जिसको रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने आवश्यक हैं और इस तरह के बाल मित्र केंद्र सिर्फ हरदोई ही नहीं गाजियाबाद और यूपी के अन्य जगहों पर खोलने का विचार है।, समाधान अभियान की डायरेक्टर अर्चना अग्निहोत्री जी ने इस बात पर बल दिया कि हमारी संस्था का पूरा प्रयास है कि हम बाल यौन शोषण को पूर्ण रूप से खत्म कर सकें। इस कार्यक्रम में अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों में एडीएम वंदना त्रिवेदी उपस्थित रहीं तथा उन्होंने सभी को बाल यौन शोषण के खिलाफ शपथ दिलाई। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संतोष कुमार ने इस कार्यक्रम में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार,  क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी तथा गंगेश कुमार शुक्ला कोतवाली देहात उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाधान अभियान प्रोजेक्ट निर्देशिका शीलम बाजपेई जी ने किया एवं मेरी आवाज ऐप डाउनलोड करने की अपील करी, धन्यवाद उद्बोधन जिला समन्वयक सौम्या द्विवेदी ने किया इस मौके पर मास्टर ट्रेनर आलोकिता श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, सूरज शुक्ला, खुशी, सीता, अंकित, सुंदरम, अनुराग, मोहित सागर, शोभित, सूर्य प्रताप सिंह शुभम, विकास आदि गणमान्य लोग और विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भी शिरकत की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)