कॉलेजियम के सामने जस्टिस शेखर यादव की पेशी आज, विहिप के कार्यक्रम में टिप्पणी से जुड़ा है विवाद
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम में टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव लगातार चर्चा में हैं। आज जस्टिस शेखर कॉलेजियम के सामने पेश होंगे।विहिप के कार्यक्रम में टिप्पणी से जुड़े विवाद पर उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यक्रम में अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सामने पेश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिसंबर को उनके बयान को लेकर समाचार पत्रों की खबरों पर संज्ञान लिया था और हाईकोर्ट से इस संबंध में पूरा ब्योरा तलब किया था।
अगर किसी न्यायाधीश के खिलाफ किसी विवादास्पद मुद्दे पर शीर्ष अदालत की ओर से संबंधित हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी जाती है, तो उसे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सामने अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाता है। जस्टिस यादव को भी स्थापित प्रथाओं के अनुसार कॉलेजियम के सामने उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
8 दिसंबर को विहिप के कार्यक्रम में जस्टिस यादव ने कहा था कि समान नागरिक संहिता का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, समानता और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देना है। उन्होंने एक धर्म विशेष को लेकर भी कुछ टिप्पणियां की थी, जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया था। उनको हटाने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है। सांसदों ने उनके खिलाफ महाभियोग लाने की प्रक्रिया शुरू की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?