केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किया 'डिजिटल शाला' परियोजना का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा का नया अध्यायः 'डिजिटल शाला' परियोजना का शुभारंभ।
![केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किया 'डिजिटल शाला' परियोजना का शुभारंभ](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_674dc03ecf8dc.jpg)
गुना (आरएनआई) केन्द्रीय मंत्री संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज जिले के भ्रमण के दौरान होटल राजविलास में 'डिजिटल शाला' परियोजना का शुभारंभ किया।
मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन और एलटीआई माइंडट्री ने मिलकर एक अनूठी पहल, 'डिजिटल शाला' परियोजना, की शुरुआत की है। इस परियोजना का उद्देश्य 100 से अधिक सरकारी स्कूलों के 10,000 छात्रों और 200 शिक्षकों तक डिजिटल शिक्षा के फायदे पहुंचाना है। यह पहल छात्रों को 21वीं सदी के तकनीकी और शैक्षिक कौशल से सशक्त बनाएगी, जिससे उनका भविष्य उज्जवल और आत्मनिर्भर हो सके। 'डिजिटल शाला' परियोजना के लाभ -
शिक्षकों को आधुनिक डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने में सहायता देकर कक्षाओं को अधिक रोचक और प्रभावी बनाना। छात्रों की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भरता से सीखने की क्षमता प्रदान करना। गणित और विज्ञान जैसे जटिल विषयों में बेहतर शैक्षिक परिणाम हासिल करना। छात्रों की विषयों में गहरी समझ विकसित करना, जिससे उनकी अकादमिक क्षमता का समग्र विकास हो सके।
परियोजना के उद्देश्य -
शिक्षकों के डिजिटल कौशल को सशक्त बनाना और उन्हें नई तकनीकों से परिचित कराना। छात्रों को सक्रिय और आत्मनिर्भर बनाना। गणित और विज्ञान जैसे विषयों में परिणाम सुधारना। डिजिटल शिक्षा के माध्यम से स्कूलों में गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रयास करना। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार लाकर सभी छात्रों को आधुनिक संसाधनों से जोड़ना।
मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन और एलटीआई माइंडट्री का यह सहयोग डिजिटल शिक्षा को एक नई दिशा देने और सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए उन्नत शैक्षिक अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आज शुभारंभ अवसर पर, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, विकास जैन नखराली, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, फाउंडर मेंबर,अभिषेक दुबे, मनोज पचौरी डायरेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)