केदारनाथ यात्रा पर गए बादल फटने से फँसे हुए बदरवास के लोगों के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया एनडीआरएफ के अधिकारी को फ़ोन, कहा- जल्द से जल्द हेलिकॉप्टर के माध्यम से निकाले श्रद्धालु
शिवपुरी-नई दिल्ली (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज दोपहर गुना लोकसभा क्षेत्र के लोगों के केदारनाथ में फँसे होने की सूचना प्राप्त हुई । केंद्रीय मंत्री ने इस विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की 60 से अधिक शिवपुरी के बदरवास के वासी केदारनाथ की यात्रा पर गए थे और बादल फट जाने के कारण वो केदारनाथ में फँस गए थे । केंद्रीय मंत्री ने त्वरित वहाँ फँसे हुए बदरवास के कथावाचक श्री गोपाल महाराज से बात की व सभी की सूचना प्राप्त की । गोपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री को अभी भी 20 लोगों के ऊपर केदारनाथ में फँसे होने की जानकारी दी , इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत एनडीआरएफ के अधिकारी को फ़ोन लगाया व सभी बदरवास वासी को जल्द जल्द नीचे सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का आग्रह किया । इसके बाद अभी तक प्राप्त सूचना अनुसार 6 और लोगों को एनडीआरएफ द्वारा नीचे ले आया गया है व जल्द से जल्द बाक़ी व्यक्तियों को लाने में लगे हुए है ।
What's Your Reaction?