केदारकंठा चोटी फतह करने के लिए पर्वतरोही रवाना
हरदोई (RNI) पर्वतरोही अभिनीत मौर्य मंगलवार को केदारकांठा चोटी के लिए रवाना हो गए। पर्वतरोही को ग्राम प्रधान व संत तेजपाल वर्मा ने तिरंगा देकर रवाना किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका हौसला बढ़ाया। ग्राम सांता (आंट सांट) निवासी पर्वतरोही अभिनीत मौर्य ने बताया वह चार से पांच दिन में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में समुद्रतल से 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा चोटी को न्यूनतम अवधि में फतह कर आप सभी के बीच में होंगे। चोटी को समयावधि में फतह करने से हम सभी ग्राम व क्षेत्रवासियों का नाम रोशन होगा, आप सभी के आशीर्वाद से
केदारकांठा उत्तराखंड में गोविंद पाशु विहार राष्ट्रीय उद्यान में एक हिमालयी शिखर लोकप्रिय शिखर के शीर्ष पर ले जाता है, जहाँ से आपको गढ़वाल हिमालय के शानदार दृश्य दिखाई देते हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजुद रहे।
What's Your Reaction?