केएम अस्पताल ने लगाया राधेश्याम कॉलौनी सहित तसिया, जुनसुटी में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, केएम डाक्टरों की टीम के निःशुल्क परार्मश से सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित 

ग्रामीणों ने निःशुल्क कैम्प को बताया सराहनीय कार्य, की जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रशंसा । 

Apr 15, 2025 - 16:58
Apr 15, 2025 - 16:59
 0  594
केएम अस्पताल ने लगाया राधेश्याम कॉलौनी सहित तसिया, जुनसुटी में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, केएम डाक्टरों की टीम के निःशुल्क परार्मश से सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित 

मथुरा (आरएनआई) मौसम परिवर्तन होने से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, जिसको लेकर केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी ने केएम अस्पताल की स्वास्थ्य टीम को गांव गांव जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाने के निर्देश दिए है। इसी श्रृंखला में केएम की मार्केटिंग टीम ने गांव जुनसुटी और गांव तसिया और राधेश्याम कॉलौनी में शिविर लगाया जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए। वरिष्ठ चिकित्सकों को अपने गांव में देखकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष व केएमयू के कुलाधिपति की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

मथुरा जनपद के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाए जा रहे हैं। अब तक 10 से अधिक गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा चुका है, आने वाले दिनों में भी ऐसे शिविर गांव गांव लगाये जाएंगे। राधेश्याम कॉलौनी में भाजपा के नगर संयोजक भूरा कुरैशी सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाया गया। जिसमें सर्जरी के डा. दुर्गेश, ड्रामा के डा. अन्नू, टीवी ट्रेस्ट विभाग की डा. नितिका, मेडीसन विभाग के डा. अंजुल, ईएनटी के डा. शैली, हड्डी विभाग के डा. दीपक, स्त्री रोग की डा. श्रुति ने महिला पुरूष और बच्चों का परीक्षण (जांच) कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की। शिविर में सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था। ज्यादातर शिविर में मरीज आंखों, कान नाक गला, हड्डी रोग, शिशु रोग के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की जांच और उपचार किया गया। शिविर में मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ उन्हें दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गईं। इसी प्रकार से जुनसुटी गांव, तसिया गांव में हरेन्द्र सिंह कुंतल, पूर्व ग्राम प्रधान वीरपाल, रनवीर, योगेश कुंतल, अमर चन्द के सहयोग से शिविर लगाया गया। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. भव्या जैन, मेडीसन डा. भाग्यवान, डा. चिंतन सेठी स्त्री रोग, डा. नीशू, डा. अक्षय आंख रोग, डा. मुस्कान, डा. आयुष्य, डा. सृष्टि ने दोनों गांवों में महिला पुरूष और बच्चों का परीक्षण (जांच) कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की।

जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के इस कार्य की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर लगने से समय और पैसे की बचत होती है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिविर लगते रहने चाहिए। जिससे हमें अपने ही गांव और द्वार पर इलाज मिल पा रहा है।

केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया हम चाहते हैं कि मथुरा जिले के ग्रामीणों को समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिलता रहे ताकि उनका समय और पैसा दोनों बचे। इसीलिए हमने चिकित्सा व शिक्षा निःशुल्क करा रहे। जिससे ब्रज रहने वाले ब्रजवासी स्वास्थ्य और शिक्षित हों।

केएम अस्पताल के मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य मेला हर गांव में लगाया जा रहा है, जिसका फायदा ग्रामीणों को निःशुल्क मिलेगा। भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे ताकि मरीजों को चिकित्सा के अभाव में इधर-उधर न भटकना पड़े।

निःशुल्क स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से केएम अस्पताल के प्रचार-प्रसार विभाग के मैनेजर हरेन्द्र सिंह, आमीन खांन, पीआरओ दीपक कंसल, जगवीर, पिंटू उर्फ चन्द्रप्रकाश के अलावा नर्सिंग और फार्मासी के दीपक राजपूत, हेमलता, मुस्कान, बबली आदि का विशेष सहयोग रहा।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0