केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा पंजाब की जनता को : परमपाल कौर
बठिंडा (आरएनआई) मौसम के बढ़ते तापमान एवं चुनावी गर्मी के साथ ही बठिंडा लोकसभा हल्के से भाजपा प्रत्याशी सेवानिवृत्त आईएएस बीबा परमपाल कौर सिद्धू का जनसंपर्क भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को उन्होंने मानसा के रल्ला पिंड, समाओ, अतला खुर्द, गत्ती पिंड, गुरथड़ी, रवीवा कलां, होडला, जस्सड़वाल, रामलीला ग्राउंड भीखी के साथ ही बठिंडा के शहरी व देहात इलाकों में जमकर प्रचार किया। चुनावी सभा के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक जुटे व परमपाल कौर का अभिनंदन करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
बीबा परमपाल कौर सिद्धू मलूका ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर का है। यह प्रधानमंत्री मोदी के दस वर्ष के कामों पर मुहर लगाने का चुनाव है। यह भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का चुनाव है। यह भारत के विश्व गुरु की तरफ़ बढ़ने वाले क़दम का चुनाव है जिसमें हर नागरिक को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ पंजाब की जनता को मिल रहा है। किसानों, नौजवानों, महिलाओं, वृद्ध व हर वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। वहीं, पंजाब सरकार के पास यहां की जनता की अनदेखी कर वीआईपी सुविधाओं का लाभ लेने से फुरसत नहीं है। अब वक्त आ गया है कि पंजाब की जनता उनसे झूठे वादे कर उनके साथ छलावा करने वाली राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाए और भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर उसे मजबूत करे।
चुनावी सभा के दौरान जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका ने भी लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता के हित में काम करना सूबे की सरकार की जिम्मेदारी है जिसे निभाने में वह पूरी तरह असफल रही है। वहीं, केंद्र की मोदी सरकार दिन-रात एक कर पूरे देश की जनता के लिए काम कर रही है। समाओ में सभा के बाद बीबा परमपाल कौर अपने स्थानीय घर पहुंचीं जहां हृदयाघात के चलते मौत का शिकार हुए 60 वर्षीय दमन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की व परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद उन्होंने कई इलाकों में चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार में संदीप सिंह, बलविंदर सिंह, मंदीप मान, पवन जैन, डॉ. गुरतेज सिंह, डॉ. सुमेन्द्र सिंह, भोला सिंह, सुखपाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?