केंद्रीय मंत्री सिंधिया की बमौरी में आभार सभा 3 जुलाई को
भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई तैयारी बैठक, सौंपी गईं जिम्मेदारियां।
गुना (आरएनआई) केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 जुलाई को बमौरी विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। श्री सिंधिया बमौरी मुख्यालय पर आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान क्षेत्र में भाजपा नेताओं और आमजन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बमौरी में आयोजित होने जा रही आभार सभा की तैयारियों को लेकर शनिवार को एक निजी होटल में बैठक रखी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बमौरी क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी को दायित्व सौंपे और आभार सभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का लक्ष्य दिया। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया 3 जुलाई को सुबह 10.30 बजे बमौरी पहुंच जाएंगे। यहां मुख्यालय पर आयोजित सभा में प्रचंड विजयश्री दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का अभिनंदन कर आभार जताएंगे। इससे पहले सभी कार्यकर्ता सिंधिया के भव्य स्वागत की तैयारियां करेंगे, स्वागत द्वार बनाएं और आभार सभा को ऐतिहासिक स्वरूप देना निर्धारित करें।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सिंधिया के आगमन को लेकर 30 जून को बमौरी विधानसभा के सभी पांचों मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएंगी, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य,हरिसिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह किरार ,विट्ठलदास मीना, मुरारीलाल धाकड़, रामस्वरूप चौकसे, जनपद अध्यक्ष बमौरी गायत्री भील,हरिसिंह यादव, मोहन बारेला,देवेंद्र किरार, क्षितिज लुम्बा, वीरबहादुर सिंह यादव, श्रवण धाकड़, आशीष अग्रवाल, बिहारी लोधा, राजकुमारी सहरिया,दीपक मीना, शैलेंद्र रघुवंशी, रवि गुर्जर, राधू भील, मोतीलाल प्रजापति, राजू धाकड़,लालाराम धाकड़ सहित अनेक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?