केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर को दी बड़ी सौगातें, जिले में शुरू किए गए 6 पुस्तकालय, चंदेरी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम में सिंधिया ने अपनी दादी को किया याद, कहा “उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए कई कदम उठाए, ग्वालियर में जय विलास पैलेस में शुरू किया था “सिंधिया कन्या विद्यालय” आज वह देश के सबसे उच्च कन्या विद्यालयों में से एक है।” मंत्री सिंधिया ने अपने कॉलेज के दिनों को किया याद, कहा “लाइब्रेरी जाकर करता था घंटो पढ़ाई।”
अशोकनगर (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर जिले को और खासकर युवाओं को अनुपम सौगात देते हुए जिले में 6 पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। चंदेरी में लाइब्रेरी की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस लाइब्रेरी को ज्ञान और शिक्षा का मंदिर बनाना है। उन्होंने बताया कि “यह लाइब्रेरी चंदेरी क्षेत्र में अपनी तरह का पहला पुस्तकालय है, जो स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ज्ञान का अनमोल खजाना प्रदान करेगी।”
कार्यक्रम के दौरान श्री सिंधिया ने कहा, "यह सिर्फ एक पुस्तकालय की इमारत नहीं हैं, ये ज्ञान और शिक्षा के मंदिर हैं। जैसा कि जे.के. रोलिंग ने हैरी पॉटर किताब में कहा है, "जब संदेह हो, तो लाइब्रेरी जाओ।" असली खजाना तो इन लाइब्रेरियों में छुपा है।
नालंदा पुस्तकालय का भी किया जिक्र
उन्होंने बताया कि “हमारे देश में हजारों साल पहले विश्न का सबसे प्रसिद्ध लाइब्रेरी नालंदा वाचनालय था, पूरे विश्व के सबसे बुद्धिमान लोग हमारे नालंदा के वाचनालय में आते थे, विदेशी आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को नष्ट कर दिया, जिसमें 90 लाख पांडुलिपियों थीं। कहा जाता है कि वो पांडुलिपियां डेढ़ साल तक जलीं। लेकिन जिन आक्रंताओं ने भारत पर वार किया, वो भूल गए कि ये भारत माता कि धरती है, हमें दबाने की कोशिश कर सकते हो, लेकिन सिर उठाकर हम दुबारा पूरे विश्व में अपनी सोच विचार धारा कायम करेंगे।”
नालंदा के विश्नविद्यालय को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई पहचान दिलाई: मंत्री सिंधिया
मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के विकास को ने नई प्राथमिकता दी है, आज नालंदा विश्वविद्यालय UNESCO द्वारा मान्यता प्राप्त एक वैश्विक धरोहर है।
राजमाता सिंधिया क्षेत्र की जनता के लिए रहती थी समर्पित: मंत्री सिंधियाराजमाता विजयाराजे सिंधिया के जीवन के बारे में बाटबकर्ते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि राजमाता साहेब क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहती थी, उन्होंने बच्चियों की शिक्षा के लिए ग्वालियर के जय विलास पैलेस में सिंधिया कन्या विद्यालय की शुरुआत की थी और आज वह विद्यालय देश के सबसे उच्च कन्या विद्यालयों में से एक है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी
लाइब्रेरी को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें वाई-फाई, कंप्यूटर, और डिजिटल लाइब्रेरी की सेवाएं उपलब्ध हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक संसाधनों तक आसान पहुंच प्रदान करना है। इसमें एक समय में 40 बच्चे बैठ सकेंगे और यह रू 10 लाख की लागत से बनाई गई है।
अपने कॉलेज के दिनों को सिंधिया ने किया याद
सिंधिया ने बच्चों को लाइब्रेरी के महत्व के बारे में बताते हुए अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया और कहा कि जब मैं कॉलेज में हार्वर्ड में था तब मैं बहुत वक्त लाइब्रेरी में बिताया करता था और वह समय मुझे आज भी याद है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?