केंट थाना पुलिस ने पकड़े आगर-मालवा जिले से आए चंदन के तीन तस्कर

Nov 11, 2024 - 22:48
Nov 11, 2024 - 22:48
 0  729
केंट थाना पुलिस ने पकड़े आगर-मालवा जिले से आए चंदन के तीन तस्कर

गुना (आरएनआई) बीती रात केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चंदन की लकडी तस्करी करते आगर-मालवा जिले के 03 चंदन तस्कर गिरफ्तार कर, जिन पर वन उपज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैं।  

उल्‍लेखनीय है कि बीती रात में केंट थाना पुलिस द्वारा कुशमौदा चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP70 MA 5054 पर प्लास्टिक का एक बोरा एवं एक बैग लेकर चल रहे 03 व्यक्तियों के संदिग्ध लगने पर उन्हें रोककर उनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम आजाद पुत्र सुरेश मुल्तानी उम्र 29 साल, अकबर पुत्र अलाउद्दीन खान उम्र 30 साल एवं पप्पू पुत्र धन्ने खान उम्र 48 साल निवासीगण ग्राम काकरिया, तहसील बडौद, जिला आगर-मालवा के होना बताए गए एवं जिनके पास रहे बेग व बोरे को चेक करने पर बोरे से चंदन के पेड की लकडियों के एक से ढेड़ फुट के कुल 12 टुकडे़ एवं बैग से तीन कुल्हाडी, एक आरा व दो कुदाई बरामद हुई, जिनके संबंध में उक्त तीनों से पूछने पर उनकी ओर से गोलमोल जबाव दिए गए और जो कोई स्पष्ट जबाव नहीं दे पाए । चूंकि चंदन की लकडी काटना एवं उसकी तस्करी करना वन उपज अधिनियम के तहत दंडनीय होने से तीनों आरोपियों से चंदन की लकडियों के एक दर्जन टुकडे, 03 कुल्हाडी, 01 आरा व 02 कुदाई एवं डीलक्स मोटर साइकिल को विधिवत जप्त कर तीनों को थाना लेकर आए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई । कैंट थाना पुलिस द्वारा वन अधिकारियों के बताए प्रोटोकॉल अनुसार वैद्यानिक कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 1078/24, वन उपज अधिनियम की धारा 42 एवं 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।   


केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक प्रदीप धाकड, आरक्षक अभिनेष रघुवंशी, आरक्षक देवेन्द्र रघुवंशी एवं आरक्षक अर्जुन यादव की विशेष भूमिका रही है।

Follow        RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow