कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच
स्व पालेंद्र सिंह पहलवान स्मृति में हुआ कुशती दंगल का आयोजन
राया। कुश्ती दंगल ब्रज क्षेत्र की पुरानी परंपरा है यहां पर भगवान श्रीकृष्ण और बलराम ने भी कुश्ती दंगल लड़ा था, लेकिन युवा पीढ़ी का ध्यान कुश्ती दंगल से हटता जा रहा है। हमे चाहिए कि युवाओं को इस ओर आकर्षित करे जिससे वह अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे।
उक्त विचार एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने राया क्षेत्र के गांव तिरवाया में आयोजित कुश्ती दंगल में व्यक्त किए। ग्राम तिरवाया में स्व पालेंद्र पहलवान की स्मृति में आयोजित 21 वां विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डा. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया। उन्होंने कहा का आज के युवा आधुनिकता की दौड़ में खो रहे है जिससे मल्ल विद्या विलुप्त होती जा रही है। हमें मिल जुल कर ऐसे कुश्ती दंगलों का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलवान का जीवन त्याग और तपस्या जैसा होता है। युवा पीढ़ी आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है। दंगल संयोजक केहरी सिंह पहलवान ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पहलवानों की तरफ ध्यान नही दे रही है। उन्होंने पहलवानों के लिये भत्ता और सुविधा देने की मांग की है। दंगल में आशू पहलवान, अशोक पहलवान, बछगांव, बिट्टू पहलवान सादाबाद, जेपी पहलवान तिरवाया ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानो को हराकर विजय श्री हासिल की। कुश्ती दंगल में दूर दराज से आये छोटे बड़े पहलवानो ने भाग लिया जिन्होंने अपने दाव-पेंच दिखा कर जीत हासिल की। जिन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी लोगो का दंगल सयोंजक केहरी सिंह पहलवान ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। दंगल में पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, जगदीश प्रसाद शर्मा, डिगम्बर सिंह, जयपाल सिंह, पप्पू प्रधान, औकांर सिंह, पप्पू पहलवान, शैलेंद्र पहलवान, लालसिंह त्यागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?