कुशवाहा शिविर मंे हुआ स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
हाथरस, (आरएनआई) 7 अक्टूबर। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रागंण में स्थित श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश कुशवाहा प्रबंधक ए.आर लाइफ केयर हॉस्पिटल रहे। साथ ही हॉस्पिटल की टीम में डॉ. रवि कुशवाहा, डॉ.अंकित कुशवाहा, डॉ. नरेंद्र कुशवाहा, डॉ. सोमेश कुशवाहा और डॉ. अन्नू कुशवाहा ने स्वास्थ्य परीक्षण को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। स्वास्थ्य परीक्षण में सैकड़ों मरीजों को जुखाम, बुखार, घुटनों में दर्द , शरीर में कमजोरी, टाइफाइड, मलेरिया की सभी मरीजों को दवा निःशुल्क वितरण की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन नत्थूसिंह कुशवाहा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित डॉं. राकेश कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टेक पाल कुशवाहा ने की। अध्यक्ष टेकपाल कुशवाहा ने कहा हमारे शिविर मंे हर साल की भांति इस साल भी डॉक्टर की टीम निरंतर्र आती हैं। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुशवाहा, शिविर के महामंत्री सुनील कुशवाहा, प्रचार मंत्री जितेंद्र कुशवाहा उर्फ टम्पा, उमेश कुमार कुशवाहाकातिव,कमल कुशवाहा,मनीष कुशवाहा,सोसल मीडिया प्रभारी देवानंद कुशवाहा मौजूद थे । कार्यक्रम का सफल संचालन ठा. सूरज पाल राघव ने किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?