'कुछ ताकतें हमारे भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहीं', संविधान को लेकर केंद्र पर खरगे का हमला
स्वतंत्रता दिवस के 78वें साल के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि यह चिंता की संवैधानिक और स्वायत्त संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज सुबह-सुबह केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें जबरन अपने विचार थोपकर हमारे भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही लोगों से संविधान की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।
स्वतंत्रता दिवस के 78वें साल के अवसर पर खरगे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है।
उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। हम अपने लाखों महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सादर नमन करते हैं। लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है। हम आखिरी दम तक इसकी हिफाजत करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, 'विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है। यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है।'
उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था अनेकता में एकता बनी रहे। लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार जबरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं। इसलिए जरूरी है कि हम सभी संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आजादी के प्रति सजग रहें।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नाते तमाम देशवासियों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि हम बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार और गैर-बराबरी के खिलाफ लड़ते रहेंगे। संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें। यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?