किसी भी वक्त भारत पहुंच सकता है तहव्वुर राणा; पाकिस्तान ने आतंकी से झाड़ा पल्ला
मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है।

नई दिल्ली (आरएनआई) 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "एक मुंबईकर के तौर पर मुझे बहुत खुशी है कि उसका(तहव्वुर हुसैन राणा) प्रत्यर्पण किया जा रहा है। यह 2019 से प्रधानमंत्री मोदी की लगातार बातचीत का नतीजा है, जब उन्होंने उसके प्रत्यर्पण के संबंध में अमेरिका को एक राजनयिक नोट सौंपा था... यह जीत उन सभी नागरिकों की है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को 26/11 हमले में खोया है... प्रधानमंत्री मोदी की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी साजिशकर्ताओं को करारा जवाब मिले और शिवसेना से हमारी मांग यही होगी कि तहव्वुर राणा को सजा-ए-मौत मिले।"
26/11 के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को लेकर विशेष विमान भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश कर गया है।
पालम एयरपोर्ट के पास हलचल तेज हो गई है। तहव्वुर राणा को लेकर आ रहा विमान किसी भी समय लैंड हो सकता है।
पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से किनारा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने मुंबई हमले के साजिशकर्ता से पल्ला झाड़ लिया है। उसका कहना है कि तहव्वुर ने दो साल से अपने दस्तावेज अपडेट नहीं कराए हैं।
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ये स्वागत योग्य है। देश उस बर्बर हिंसा को भूला नहीं है। अब आर्थिक अपराध करके जो भागे हैं उनकी बारी होनी चाहिए। उनमें भी ढील नहीं होनी चाहिए ..."
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "यह एक स्वागत योग्य कदम है... यह भारत और भारत की सोच की जीत है... भारत के नागरिकों पर हमला करने वाले लोग विश्व के किसी भी कोने में छिप जाएं, उन्हें पकड़ कर लाया जाएगा और कानून संगत सजा भी दी जाएगी। यह प्रधानमंत्री मोदी का नया भारत है।"
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






