किसान शक्ति महासभा संगठन के कार्यकर्ताओ ने कृषि निदेशक को सौपा ज्ञापन

Dec 15, 2024 - 18:03
Dec 15, 2024 - 18:03
 0  756
किसान शक्ति महासभा संगठन के कार्यकर्ताओ ने कृषि निदेशक को सौपा ज्ञापन

हरदोई (आरएनआई )किसान शक्ति महासभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने कृषि निदेशक के कार्यलय मे पहुंच कर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2024 - मे पूर्व वर्षों की तरह डी ए पी व एन पी के की जम कर कालाबाजारी हुई किसानो को निश्चित सरकारी कीमत रु 1350 के जगह रु 1650 से रु 1800 तक की कीमत चुकानी पड़ी इसका जुम्मेवार कौन कौन है दिनांक एक जून से तीस नवंबर तक जनपद हरदोई को रेक के माध्यम से कुल कितनी बोरी डी ए पी व एन पी के तथा यूरिया किस दिनांक प्राप्त हुई जिला डिस्टीब्यूटर ने किन किन क्षेत्रीय थोक तथा फुटकर विक्रेताओं को कितनी-कितनी बोरी किन किन तिथियों बेचा किन थोक विक्रेताओं ने अपने क्षेत्र से हटकर रैक पर से ही दूसरे क्षेत्रों के फुटकर विक्रेताओं को ब्लैंक में सरकारी निश्चित कीमत से बढ़ाकर बेंच दी तथा किन थोक विक्रेताओं ने खाद डम्प करके किसान भाइयों को परेशान करके अधिक कीमत पर उर्वरक लेने पर विवश किया फिर उन क्षेत्रीय थोक तथा फुटकर विक्रेताओं ने किसानों को तथा फुटकर विक्रेताओं को कितनी-कितनी बोरी किन किन तिथियों कितने रुपए में विक्रय किया कृय कर्ता किसान भाइयों के पास कितनी कृषि योग्य भूमि है।महोदय निम्न विंदुओं की गहनता से जांच कराकर सभी दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने तथा जांच आख्या सहित की गई कानूनी कार्यवाही की प्रमाणित प्रति देने की मांग की।साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 25-12-2024 तक किसानो को दिनदहाड़े ठगने वाले गिरोह पर जांच कराकर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो किसान शक्ति महासभा के बैनर तले 11 जनवरी को अन्य सहयोगी किसान संगठन के साथ माइक मंच लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारित धरना स्थल पर विवश होकर सत्याग्रह आमरण-अनशन आदि किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)